फिल्म '102 नॉट आउट' में शानदार है सलीम-सोनू की जोड़ी: उमेश शुक्ला

इस फिल्म में 102 साल के एक वृद्ध व्यक्ति की कहानी बताई गई है। इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
फिल्म '102 नॉट आउट' में शानदार है सलीम-सोनू की जोड़ी: उमेश शुक्ला

उमेश शुक्ला (फाईल फोटो)

फिल्मकार उमेश शुक्ला ने अपनी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए गीत के निर्माण पर संगीतकार सलीम मर्चेट और गायक सोनू निगम का आभार जताया है। शुक्ला ने कहा कि सलीम और सोनू की जोड़ी शानदार है।

Advertisment

पिछले सप्ताह सलीम ने ट्विटर पर सोनू के साथ एक फोटो साझा की थी। इसके साथ एक संदेश में उन्होंने लिखा था, 'मेरे पसंदीदा गायक सोनू के साथ आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया। काफी अच्छा समय बिताया।'

इसकी प्रतिक्रिया में शुक्ला ने बुधवार को ट्वीट किया, 'बेहतरीन जोड़ी है। सलीम और सोनू को '102 नॉट आउट' के गीत के निर्माण के लिए शुक्रिया।'

और पढ़ें: Tiger Zinda Hai Review: 'टाइगर' सलमान खान की दहाड़ से अच्छे-अच्छे कांप जाएंगे

इस फिल्म में 102 साल के एक वृद्ध व्यक्ति की कहानी बताई गई है। इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में हैं। उनके 75 साल के बेटे का किरदार ऋषि कपूर को निभाते देखा जाएगा।

इन दोनों को इस किरदार के लिए तैयार करने हेतु प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

और पढ़ें: करीना कपूर ने कराया फोटोशूट, 10 साल बाद इस अंदाज में नजर आईं

Source : IANS

Salim Merchant Sonu Nigam umesh shukla
      
Advertisment