Salim Khan : सलीम खान ने अमिताभ बच्चन के स्वभाव को बताया रिजर्व, कहा - किसी को करीब नहीं आने देते

बॉलीवुड के राइटर्स सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में दिग्गज बॉलीवुड निर्माता और लेखक अरबाज खान के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई खुलासे किए.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
34902489023890

Salim Khan, Amitabh Bachchan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के राइटर्स सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. इन दिनों दोनों को लेकर एक खबर वायरल हो रही है कि एक समय ऐसा भी था जब दोनों एक्टर एक दूसरे से दूर हो गए थे और अफवाहों का कहना था कि इसके पीछे मुख्य कारण कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन थे. हाल ही में, दिग्गज बॉलीवुड निर्माता और लेखक अरबाज खान के शो में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने इस किस्से से पर्दा उठाया. उन्होंने अपने और जावेद के बीच कुछ दूरियों को साझा किया. सलीम ने धर्मेंद्र, देव आनंद और दिलीप कुमार के साथ अच्छे समय को याद करते हुए कहा कि, 'जब एक बार उन्होंने स्क्रिप्ट पास की, तो यह  जया बच्चन को पसंद नहीं आई क्योंकि उसमें उनका रोल कुछ खास नहीं था.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : Shehnaaz Gill Video : शहनाज गिल की अदाओं ने चुराया फैंस का दिल, स्माइल के साथ दिया पोज

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

उन्होंने साझा किया, 'मैंने सुझाव दिया कि जया बच्चन को ले लो. वह यह करेगी और वो उनके लिए करेंगी. कहानी भी सुनाई जया को तो उनका कहना था मेरा तो कुछ है नहीं इसमे ज्यादा. मैंने कहा कि हां इसमें आपका ज्यादा नहीं है, लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए ये एक ऐसी कहानी है कि ये फोड़ के रख देगी.' बाद में, उन्होंने बिग बी (Amitabh Bachchan) के साथ संबंधों पर बात की और कहा कि वे संपर्क में नहीं रहते थे क्योंकि अमिताभ स्वभाव में थोड़ा रिजर्व थे. 

सलीम खान ने कहा, 'रिश्ता रखने की जिम्मेदारी उनपे थी. आप जब बहुत बड़े स्टार हो जाते हो, आपकी जिम्मेदारी होती है कि किससे मिलना जुलना है, रिश्ता रखना ये आपका फर्ज बनता है. जो कि उन्होंने शायद किसी वजह से नहीं किया.' लेखक ने आगे ये भी कहा कि, 'मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि हम बहुत करीबी दोस्त थे. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, उनका स्वभाव ऐसा है कि वो कभी किसी को करीब नहीं आने देते. हमने पेशेवर रूप से काम किया, और हमने अच्छा काम किया.'

Jaya Bachchan Salim Khan Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan javed akhtar bollywood Bollywood News salim khan
      
Advertisment