/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/26/salman-with-father-98.jpg)
सलमान खान (इंस्टाग्राम)
सुपरस्टार सलमान खान एक वीडियो में अपने पिता व मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान संग गाना गाते नजर आ रहे हैं. 53 वर्षीय इस सुपरस्टार ने मंगलवार की शाम को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गायक कमाल खान, सलीम और सलमान साल 1949 में आई फिल्म 'दुलारी' से मोहम्मद रफी के गाने 'सुहानी रात ढल चुकी' गाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में 'दबंग' स्टार ने लिखा, "हमारे परिवार के सुल्तान, टाइगर और भारत..सलीम खान गा रहे हैं."
View this post on InstagramThe Sultan, Tiger, Bharat of our family . . Singing
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सलमान खान आजकल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. इसके माध्यम से सलमान अपने प्रशंसकों को अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस गतिविधियों की झलकियां दिखाते रहते हैं.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आने वाले समय में सलमान 'दबंग 3' और 'इंशाअल्लाह' में नजर आएंगे. अगर इंशाअल्लाह के बारे में बात करे तो इसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी. ये पहली बार है जब दोनों ही स्टार्स किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे.
(इनपुट आईएएनएस से)