/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/03/salman-and-salim-63.jpg)
सलमान खान
बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपने माता-पिता के सबसे लाड़ले बेटे हैं. सलमान अपने पिता सलीम खान के सबसे चहिते हैं हर मुश्किल घड़ी में सलीम ने अपने बेटे सलमान का सपोर्ट किया है. हाल ही में नीलेश मिश्रा के चैट शो 'द स्लो' में पहुंचे सलीम खान ने सलमान हिट एंड रन और काला हिरण शिकार मामले को लेकर बात की.
सलीम खान ने बताया कि सलमान को हिट एंड रन केस में 18 दिन की जेल हुई थी. जब मैं सलमान से मिलने पहुंचा तो जेलर ने कहा- 343 को लेकर आओ. जब हमने देखा तो 343 सलमान खान था. जेल में सलमान को कैदी नंबर 343 के नाम से पुकारा जाता था. सलीम खान को यह सुनकर बहुत तकलीफ हुई. सलीम ने बताया कि सलमान को देखकर ऐसा लगा कि जेल में नाम कैसे नंबर में बदल जाता है.
Watch Dad talk about his amazing career, his innermost thoughts — and me in #TheSlowInterview
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 2, 2019
with journalist and lyric writer @neeleshmisra
https://t.co/vlR08WUjxk
सलीम खान ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि सलमान के जेल में रहते हुए उनके परिवार को किन तकलीफों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा- हम पानी पीते, एसी चलाते वक्त भी तकलीफ महसूस करते थे. हमारी फैमिली यही सोचते थी कि जेल के अंदर सलमान कैसे रह रहा होगा.
मेरे बेटे सलमान ने बताया था कि जेल में जमीन पर सोने के लिए एक दरी डाल देते हैं और उसके पास में पानी की बाल्टी रख देते हैं. सलीम खान ने बताया कि सलमान को इस बात का हमेशा अफसोस रहता कि उसने अपने मां-बाप को बहुत तकलीफ दी है.