/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/15/70-race.jpg)
'रेस 3' का ट्रेलर रिलीज
एक्शन थ्रिलर से भरपूर सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'रेस 3' में स्टंट्स और एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है। ट्रेलर में सलमान और डेजी शाह का एक्शन अंदाज दिखा है। वहींं जैकलिन ने फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाया है।
फिल्म के ट्रेलर की जानकारी सलमान ने अपने ट्वीट के जरिए दिया है। उन्होंने लिखा, ' इंतजार हुआ खत्म , मिलिए मेरी रेस 3 फैमिली से।'
Intezaar hua khatam. Miliye meri #Race3 family se. #Race3Trailer OUT NOW : https://t.co/Dw8qTBR37U
#Race3ThisEid@SKFilmsOfficial@AnilKapoor@ShahDaisy25@Asli_Jacqueline@thedeol@remodsouza@RameshTaurani@Saqibsaleem@FreddyDaruwala@tipsofficial@2454abudhabi— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 15, 2018
इससे पहले 'रेस 3' का क्लाइमेक्स सीन कश्मीर की वादियों में शूट किया गया था। 'किक' की सफलता के बाद सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ नजर आने वाली है।
फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
और पढ़ें: सोशल मीडिया पर गाली और ट्रोल से निपटने के लिए समय नहीं : अमिताभ बच्चन
Source : News Nation Bureau