#MeToo: आरोपों के बाद साजिद खान ने छोड़ी 'हाउसफुल 4', अक्षय कुमार ने कही यह बात

उन पर असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि उन पर लगे आरोपों के बाद वह अपना पद छोड़ दें.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
#MeToo: आरोपों के बाद साजिद खान ने छोड़ी 'हाउसफुल 4', अक्षय कुमार ने कही यह बात

डायरेक्टर साजिद खान

#MeToo आंदोलन में डायरेक्टर साजिद खान पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उन्होंने फिल्म 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर का पद छोड़ दिया है. उन पर असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि उन पर लगे आरोपों के बाद वह अपना पद छोड़ दें.

Advertisment

साजिद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मुझ पर लग रहे आरोपों और फैमिली, प्रोड्यूसर, हाउसफुल 4 फिल्म के स्टार द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बाद यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं अपने डायरेक्टर पद छोड़ दूं, जब तक मैं अपने खिलाफ लग रहे आरोपों को झूठा साबित न कर दूं.'

आगे उन्होंने लिखा कि, 'अपने मीडिया में मौजूद दोस्तों से कहना चाहूंगा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती, तब तक किसी तरह का जजमेंट पास न करें.'

और पढ़ें: #MeToo पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कही ये बड़ी बात

वहीं अक्षय कुमार ने भी शुक्रवार सुबह इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि हाउसफुल 4 के निर्माता (साजिद खान) से आग्रह करता हूं कि जब तक इस मामले जांच नहीं हो जाती वो अपना पद छोड़ दें. 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि, 'मैं अभी कल रात ही देश में वापस आया हूं. जो भी अब तक इस बारे में बातें सुनी हैं उससे बहुत ही डिस्टर्ब हूं. मैं हाउसफुल 4 के निर्माताओं से निवेदन करता हूं कि जब तक इस प्रकरण की जांच नहीं हो जाती तब तक हाउसफुल 4 की शूटिंग रद्द की जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि जो महिलाएं आगे आकर इस मुद्दे पर अपनी बातें कह रही हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए और जिन लोगों का नाम इस दौरान सामने आ रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

vinta nanda Me Too movement MeToo MeToo India Me Too tanushree dutta akshay-kumar Sajid Khan
      
Advertisment