/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/30/30-sajid-khan.jpg)
साजिद खान अपनी आने वाली फिल्म 'हॉउसफुल 4' पर कर रहे है काम
निर्माता-निर्देशक साजिद खान कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' के चौथे सीरिज पर काम कर रहे हैं। कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' की रिलीज को सात साल हो गए है।
'हाउसफुल' के तीनों सीरीज में नजर आए अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, 'विश्वास नहीं होता कि फिल्म 'हाउसफुल' के सात साल हो गए। यह कल जैसा महसूस होता है।'
अभिनेता को जवाब देते हुए खान ने कहा, 'इसपर काम कर रहा हूं मेरे भाई। आप सभी को ढेर सारा प्यार, फिल्म के लिए आप सभी को धन्यवाद।'
Working on it mere bhai...thank you friends for all the love uve given this fun,frolicking franchise..#SajidNadiadwala n i thank you😊😊😊 https://t.co/SXAt5m1kh7
— Sajid Khan (@SimplySajidK) April 30, 2017
Thank you! From all of us...😊😊😊😊 #7YearsofHousefullpic.twitter.com/CmHYLsvp4a
— Sajid Khan (@SimplySajidK) April 30, 2017
फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता, जिया खान और बोमन इरानी मुख्य भूमिका में थे।
और पढ़ें: आलोचना करने वालों को कैटरीना कैफ ने दिया ये शानदार जवाब
फिल्म के दूसरे और तीसरे सीरिज में असिन थोट्टूमकल, जैक्लिन फर्नाडिस, जरीन खान, श्रेयस तलपड़े, जॉन अब्राहम, शाहजहां पद्मसी, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अभिषेक बच्चन, लिसा हेडेन और नरगिस फाखरी के साथ ही अक्षय और रितेश भी थे।
'हाउसफुल 4' में अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस नहीं नजर आएंगी। नडियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही फिल्म 'हाउसफुल 4' कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके निर्देशक साजिद खान है और इसके निर्माता साजिद नाडियादवाला है। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
और पढ़ें: निर्देशक महेश भट्ट ने भारतीय सिनेमा के लिए 'बाहुबली' को बताया गेम चेंजर
Source : IANS