सायना नेहवाल, गोपीचंद से कोचिंग लेंगी श्रद्धा कपूर

श्रद्धा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दो फोटो साझा करते हुए लिखा, 'आज एक चैम्पियन सायने के साथ प्रशिक्षण ले रही हूं।'

श्रद्धा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दो फोटो साझा करते हुए लिखा, 'आज एक चैम्पियन सायने के साथ प्रशिक्षण ले रही हूं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सायना नेहवाल, गोपीचंद से कोचिंग लेंगी श्रद्धा कपूर

बैडमिंटन क्वीन सायना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद और श्रद्धा कपूर (फाईल फोटो)

इन दिनों श्रद्धा कपूर बैडमिंटन क्वीन सायना नेहवाल के नक्शे कदम पर चल रही हैं। जी हां, ये सब श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कर रही हैं। वह जल्द ही सायना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं।

Advertisment

इस किरदार को बखूबी निभाने के लिए अभिनेत्री सायना और उनके मेंटर पुलेला गोपीचंद से कोचिंग लेंगी।

श्रद्धा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दो फोटो साझा करते हुए लिखा, 'आज एक चैम्पियन सायने के साथ प्रशिक्षण ले रही हूं।' 

और पढ़ें: PHOTOS: संजय दत्त, मान्यता दत्त की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

 

🏸❤️ @nehwalsaina

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Sep 8, 2017 at 1:29am PDT

 

Today training with the champ herself @nehwalsaina 🏸 ❤️

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Sep 8, 2017 at 1:28am PDT

इसके बाद श्रद्धा ने ट्वीट किया, 'एक खास अभ्यास सत्र के बारे में चर्चा की। चैम्पियन और उनके ग्रैंड मास्टर के साथ।'

एक फोटो में श्रद्धा को सायना के साथ देखा जा रहा है, वहीं दूसरी फोटो में वह सायना बैडमिंटन खेलने के गुण सीखतीं नजर आ रही हैं।

इस बायोपिक के लिए सायना भी बेहद उत्साहित हैं। उन्हें पूरे उत्साह के साथ सायना को प्रशिक्षण देते देखा जा रहा है।

सायना ने एक ट्वीट में कहा, 'आज का प्रशिक्षण सत्र, गोपी सर, श्रद्धा और मैं।'

सायना की बायोपिक का नाम 'सायना' है, जिसका निर्देशक अमोले गुप्ते कर रहे हैं।

आईएएनएस इनपुट

और पढ़ें: PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा एक्ट्रेस नहीं, ये बनना चाहती थीं

Source : News Nation Bureau

Shraddha Kapoor Saina Nehwal Pullela Gopichand
      
Advertisment