सैफ की 'जवानी जानेमन' सऊदी अरब में रिलीज होगी

भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) अब सऊदी अरब (Saudi Arab) में रीलीज होगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
सैफ की 'जवानी जानेमन' सऊदी अरब में रिलीज होगी

जवानी जानेमन फिल्म का एक दृश्य.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) अब सऊदी अरब (Saudi Arab) में रीलीज होगी. यह फिल्म मध्य पूर्वी देश में गुरुवार को रिलीज होगी. फिल्म के सह प्रायोजक जय सेवकरमानी ने कहा, 'यह देखना सुखद है कि जवानी-जानेमन को सभी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. यह सैफ की पहली सोलो फिल्म है, जो सऊदी के बाजार में उतरेगी. उम्मीद है कि यह फिल्म सऊदी की जनता को पसंद आएगी.'

Advertisment

नितिन कक्कड़ की निर्देशित इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. सैफ के अलावा इस फिल्म में तब्बू और अलाया एफ भी हैं, जिनकी यह पहली फिल्म है. पूजा इंटरटेनमेंट, ब्लैक नाइट फिल्म और नार्थन लाइट्स फिल्म के साथ इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं.

Source : News State

Saif Ali Khan Release Jawaani Jaaneman Saudi Arab
      
Advertisment