Kareena Kapoor से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे सैफ, निकाली एक अनोखी तरकीब

करीना जब वायरस के चपेट में आईं थी. उस वक्त उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुंबई में नहीं थे और अब वो लौट आए हैं तो आते ही अपनी बेगम से मिलने के लिए तड़प गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article  1

Saif And Bebo ( Photo Credit : Instaid@kareenakapoor)

करीना कपूर (Kareena Kapoor)जब से कोरोना पॉजिटिव हुई तब से उनके फैंस तो परेशान हैं ही लेकिन उनके शौहर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का भी बुरा हाल है. वो अपनी बेगम के बिना तड़पते हुए नजर आ रहे हैं. बेबो से दूरी उनको बर्दाश्त नहीं जिनके लिए वो लाखों जतन करने के लिए तैयार हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेबो ने खुद को आइसोलेट कर लिया है, जिस वजह से वो सैफ से भी नहीं मिल पा रही हैं. लेकिन सैफ (Saif Ali Khan) भी कहां मानने वाले उन्होंने बेबो से मिलने के लिए तरकीब भी निकाल ली जिसे हर कोई देखने के बाद हैरान हो गया है.

Advertisment

आइसोलेट Kareena से  ऐसे मिले Saif -

publive-image

आपको बतादें, करीना जब वायरस के चपेट में आईं थी. उस वक्त उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan)मुंबई में नहीं थे और अब वो लौट आए हैं तो आते ही अपनी बेगम से मिलने के लिए तड़प गए हैं. करीना से मिलने के लिए सैफ (Saif Ali Khan) पास वाली बिल्डिंग की छत पर गए और वहीं से वो एक्ट्रेस का दीदार कर रहे हैं. क्योंकि करीना (Kareena Kapoor)के संक्रमित पाए जाने के बाद बीएमसी ने एहतियात बरतते हुए एक्ट्रेस की पूरी बिल्डिंग को ही सील कर रखा है और यहां आने-जाने वालों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है.

यह भी जानें - Kareena Kapoor Khan के पॉजिटिव होने पर, पिता Randhir kapoor के चौंकाने वाले खुलासे

बतादें, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गई थी, जब से यह खबर सामने आई है. उनके चाहने वाले इस खबर के आने के बाद काफी ज्यादा निराश हैं. लेकिन ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है. एक्ट्रेस की तबियत ठीक है. वो क्वारंटीन में है और उनका बेहतर ख्याल रखा जा रहा है.  कहा जा रहा है कि करीना (Kareena Kapoor Khan)और अमृता ने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया था जिसके चलते वो इसकी शिकार हो गई. वहीं फैंस को उनकी चिंता सता रही है कि एक्ट्रेस किस हालत में हैं वो ठीक है या नहीं. 

SaifAliKhan #CelebrityLife #NewsBollywood #BeboMoments #KareenaKapoorCovidPositive #BollywoodUpdates
      
Advertisment