ओमकारा के सैफ अली खान का लंगड़ा त्यागी किरदार बनेगा स्पिन-ऑफ फिल्म का हिस्सा

कोई और इस किरदार को सैफ से अच्छा नहीं निभा पाता। लंगड़ा त्यागी के इस चरित्र पर आधारित एक फिल्म पर काम चल रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
ओमकारा के सैफ अली खान का लंगड़ा त्यागी किरदार बनेगा स्पिन-ऑफ फिल्म का हिस्सा

लंगड़ा त्यागी किरदार बनेगा स्पिन-ऑफ फिल्म का हिस्सा

निर्देशक विशाल भारद्वाज की वर्ष 2006 में आई फिल्म 'ओमकारा' में अभिनेता सैफ अली खान के लंगड़ा त्यागी के किरदार से काफी प्रशंसा बटोरी थी।

Advertisment

अब इस किरदार को फिर से पेश करने की कवायद चल रही है। भारद्वाज के प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र ने कहा, 'ओमकारा फिल्म ने समीक्षक और दर्शकों को आश्चर्यचकित किया था। सैफ को उनके किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली थी।'

और पढ़ें: बाहुबली 2 मूवी रिव्यू: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शानदार लव स्टोरी- कटप्पा, बाहुबली ने दिए सभी सवालों के जवाब

कोई और इस किरदार को सैफ से अच्छा नहीं निभा पाता। लंगड़ा त्यागी के इस चरित्र पर आधारित एक फिल्म पर काम चल रहा है।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' के ये बेस्ट 8 डायलॉग्स आपको प्रभाष, अनुष्का और राजामौली को बना देंगे दीवाना

इस चरित्र की स्पिन आफ फिल्म (ऐसी फिल्म जो किसी अन्य फिल्म के चरित्र पर आधारित हो) को ओर भी बेहतरीन बनाने के लिए काफी प्रस्ताव आए हैं, जिसका पहला भाग अभी लिखा जा रहा है।' सैफ ने भारद्वाज को इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Omkara Saif Ali Khan
      
Advertisment