इन दिनों तैमूर का डॉयपर चेंज कर रहे सैफ अली खान के बच्चे सारा, इब्राहिम

इन दिनों सैफ के दोनों बच्चे अपने छोटे भाई तैमूर का डॉयपर चेंज कर रहे हैं, उसे लोरी गाकर सुलाते हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
इन दिनों तैमूर का डॉयपर चेंज कर रहे  सैफ अली खान के बच्चे सारा, इब्राहिम

इब्राहिम और सारा

हाल ही में सैफीना के घर आए नन्हें मेहमान तैमूर जन्म के बाद से ​ही चर्चा में ​हैं। नए साल से कुछ दिन पहले मिले इस नायाब तोहफे से न केवल सैफ और करीना बेहद खुश हैं, बल्कि उनके दोनों बच्चे इब्राहिम और सारा भी तैमूर को एक पल के लिए भी छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।

Advertisment

आपको जानकार शायद थोड़ी हैरानी होगी कि इन दिनों सैफ के दोनों बच्चे अपने छोटे भाई तैमूर का डॉयपर चेंज कर रहे हैं, उसे लोरी गाकर सुलाते हैं और साथ ही उसका हर पल ध्यान रख रहे हैं।

ये भी पढे़ं, जब शाहरुख खान ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा से कहा, 'तू शमा है तो याद रखना...मैं भी हूं परवाना...'

नए साल पर जब करीना, सैफ अपनी फैमिली के साथ न्यू इयर का जश्न मना रहे थे, तब से लेकर अब तक सारा और इब्राहिम ही तैमूर का ख्याल रख रहे हैं। बता दें कि करीना की डिलिवरी 20 दिसंबर को हुई थी।

Source : News Nation Bureau

ibrahim ali khan Kareena Kapoor Taimur Sara Ali Khan
      
Advertisment