Adipurush को प्रमोट नहीं करेंगे सैफ अली खान, क्या है पंगा ?

कलाकारों के लुक्स को लेकर शुरुआत से ही कंट्रोवर्सी में रही आदिपुरुष 16 जून को पर्दे पर आने वाली है.

कलाकारों के लुक्स को लेकर शुरुआत से ही कंट्रोवर्सी में रही आदिपुरुष 16 जून को पर्दे पर आने वाली है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Saif ali khan

सैफ अली खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

कलाकारों के लुक्स को लेकर शुरुआत से ही कंट्रोवर्सी में रही आदिपुरुष 16 जून को पर्दे पर आने वाली है. इस फिल्म की प्रमोशन जल्द ही शुरू होने वाली है. अभी काम शुरू भी नहीं हुआ था कि ऐसी अपडेट आई कि लोग बातें बनाने लगे. खबर है कि सैफ अली खान इस फिल्म की प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाएंगे. अब सैफ के ना शामिल होने की वजह सुनेंगे तो हैरान ही रह जाएंगे. ई टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ हॉलिडे पर जा रहे हैं. इसलिए वो इस फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाएंगे. अभी तक इस बारे में कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है लेकिन फॉरेन ट्रिप की वजह से 90% चांस यही हैं कि सैफ इस फिल्म की प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाएंगे. 

प्रभास करेंगे प्रमोशन

Advertisment

खबर है कि फिल्म की प्रमोशन का पूरा फोकस प्रभास पर होगा. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अभी प्रमोशन को लेकर काफी बेसिक लेवल पर प्लानिंग चल रही है. ऐसा लग रहा है कि प्रमोशन का पूरा फोकस प्रभास पर होगा. वह इस फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे हैं. फिलहाल अपडेट ये है कि प्रमोशन मई में शुरू होगा क्योंकि प्रभास ने उसी दौरान की डेट दी हैं. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म टी सीरीज के बैनर तले आ रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

कलाकारों के लुक को लेकर हमेशा रहा बवाल

इस फिल्म के पहले पोस्टर से ही विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद टीजर आया तो उसने भी निराश किया. लोगों को फिल्म के कलाकारों के लुक को लेकर आपत्ति थी. उनका कहना था कि यह बरसों से चली आ रही श्री राम, हनुमान और राक्षस राज रावण की इमेज से उटल है. कॉस्ट्यूम बिल्कुल उलट. श्री राम, सीता और लक्षमण के वल्कल वस्त्र गायब थे और हनुमान और रावण का लुक तो समझ से परे था. हालांकि धीरे-धीरे मेकर्स ने इस पर काम किया अब ये बदलाव लेचेस्ट पेस्टर में दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

Adipurush Prabhas Saif Ali Khan
Advertisment