परिवार संग सैर पर निकले सैफ अली खान, वायरल हुई शानदार तस्वीरें

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक शानदार पिता हैं, जो अक्सर देखने को मिल जाता है. एक्टर आए दिन अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक शानदार पिता हैं, जो अक्सर देखने को मिल जाता है. एक्टर आए दिन अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
kareen

Saif Ali Khan( Photo Credit : Social Media)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक शानदार पिता हैं, जो अक्सर देखने को मिल जाता है. एक्टर आए दिन अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. एक्टर को आज सुबह मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया था. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि सैफ अपने बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ अपने घर के सामने कार की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने तैमूर और जहांगीर का हाथ पकड़ रखा है.  उनके साथ करीना कपूर भी नजर आ रही हैं. इन तस्वीर को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Neha Kakkar ने उनके नए गाने पर कमेंट करने वाले हर शख्स को दिया जवाब

आपको बता दें कि उस दौरान सैफ (Saif Ali Khan) ने लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी. और लाडले तैमूर और जहांगीर ने सफेद टीज़ और नीले और हरे रंग के शॉर्ट्स पहन रखे थे. वहीं बेबो संडे के दिन फैमिली आउटिंग के लिए बिल्कुल तैयार लग रही थीं. वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सैफ अली खान  (Saif Ali Khan)अपनी आने वाली फिल्म एक्शन-थ्रिलर 'विक्रम वेधा' की रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नजर आएंगे. 

फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं करीना (kareena kapoor)को आखिरी बार आमिर खान की स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था.  इसके अलावा वो (kareena kapoor)जल्द विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में अगली भूमिका निभाएंगी. साथ ही हाल ही में एक्ट्रेस ने रिया कपूर के साथ भी एक प्रोजेक्ट साइन किया है.

Entertainment News Kareena Kapoor latest entertainment news Saif Ali Khan Entertainment News Today entertainment news update
Advertisment