VIDEO: सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' का ट्रेलर रिलीज

खबरों की माने तो सैफ अली खान की 'शेफ' जॉन फेवरू की इसी नाम से बनी 2014 की फिल्म का ऑफिशल रीमेक है।

खबरों की माने तो सैफ अली खान की 'शेफ' जॉन फेवरू की इसी नाम से बनी 2014 की फिल्म का ऑफिशल रीमेक है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' का ट्रेलर रिलीज

'शेफ' का ट्रेलर रिलीज

सैफ अली खान की आगामी फिल्म 'शेफ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी केरल पृष्ठभूमि की है। खबरों की माने तो सैफ अली खान की 'शेफ' जॉन फेवरू की इसी नाम से बनी 2014 की फिल्म का ऑफिशल रीमेक है।

Advertisment

'शेफ' फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते की उलझनों को बखूबी उजागर करती फिल्म है। फिल्म में सैफ अली खान लीड रोल में है, वहीं स्वर काम्बले ने उनके बेटे का किरदार निभाया है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि सैफ एक टूटे-फूटे फूड ट्रक में नई जान फूंक रहे हैं। सैफ अली खान इसमें पंजाबी शेफ बने हैं, जो एक सीन में कहते हैं कि तुम चांदनी चौक के रोशन कालरा के ऑनली पुत्तर होकर ऐसे बातें नहीं कर सकते।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि 'शेफ' 6 अक्टूबर 2017 को रिलीज होगी।

और पढ़ें: टीआरपी की रेस में 'खतरों के खिलाड़ी' को पछाड़ने में नाकाम रहे ये सीरियल

Source : News Nation Bureau

chef trailer Saif Ali Khan
Advertisment