#First look: सैफ अली खान बन गए 'शेफ', देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज दोपहर 2 बजे आउट होगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#First look: सैफ अली खान बन गए 'शेफ', देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

सैफ अली खान की 'शेफ' का फर्स्ट लुक (ट्विटर)

सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी शेफ का फर्स्ट पोस्टर आउट हो गया है। इसमें सैफ के साथ पद्मप्रिया, दानिश कार्तिक और दिनेश प्रभाकर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Advertisment

इस फर्स्ट लुक में ही सैफ काफी फनी नजर आ रहे हैं। वह किचन में खड़े हैं और फनी फेस बनाया है। 'शेफ' का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन कर रहे हैं। बता दें कि इसके पहले उन्होंने साल 2016 में 'एयरलिफ्ट' जैसी हिट फिल्म दी थी।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज दोपहर 2 बजे आउट होगा। वहीं 'शेफ' 6 अक्टूबर 2017 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: Flashback: गुजरे जमाने में भी लड़ाइयों का साक्षी रहा है बॉलीवुड

बता दें कि यह फिल्म इसके पहले 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है। खबरों की मानें तो 'शेफ' को बॉक्स ऑफिस पर हो रहे क्लैश की वजह से टाला गया है, क्योंकि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' भी इसी डेट में रिलीज हुई थी।

ये है फिल्म की कहानी

सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बताया था कि यह एक पिता और बेटे की कहानी है। इसमें पति-पत्नी के बीच तलाक.. आजादी और दूसरे चांस की कहानी है। यह काफी गहरी फिल्म है।

सैफ के पास हैं कुल 5 फिल्में

इसके पहले सैफ अली खान इसके पहले 'रंगून' में नजर आए थे। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। वहीं सैफ इस बार बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले हैं, क्योंकि 2017 से 2018 तक उनके पास कुल मिलाकर करीब 5 फिल्में हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई में पांच मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत, चार घायल

Source : News Nation Bureau

chef Saif Ali Khan
      
Advertisment