सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड में एंट्री से उनके पापा खुश नहीं है। बता दें कि सारा फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर करेंगे और लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत हैं।
हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए इटंव्यू में सैफ ने इस बारे में पहली बार खुलकर बोला। इंटरव्यू में सैफ ने कहा, 'मैं थोड़ा नवर्स हूं। उसने इसे अपना प्रोफेशन क्यों चुना? उसे खुद समझना चाहिए कि वो कहां से पढ़ी है। इतना कुछ करने के बाद भी वो न्यूयॉर्क में ही क्यों नहीं रहती? वहीं कोई काम क्यों नहीं कर लेती।'
इसे भी पढ़ें: सैफ की बेटी सारा अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रहीं धूम
सैफ आगे कहते है कि वो सारा के एक्टिंग करने के खिलाफ नहीं है लेकिन ये एक स्टेबल प्रोफेशन नहीं है। यहां सब डर में जीते है, अच्छा कान करने के बाद भी सफलता मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में बतौर पिता वो नहीं चाहेंगे कि सारा एक्टिंग में आए।
सैफ भले ही अपनी बेटी के इस फैसले पर साथ नहीं हो, पर सारा की मां अमृता उनके हर फैसले में उनके साथ नज़र आ रही हैं। खबरों की मानें तो 'केदारनाथ' एक लव स्टोरी होगी और इसकी शूटिंग इसी साल शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मां अमृता सिंह, सुशांत राजपूत के साथ आईं नजर
Source : News Nation Bureau