बॉलीवुड सुपर स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पिछले साल दिसंबर में उनके पहले बच्चे तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया था। जन्म के बाद से ही तैमूर एक स्टार किड बन गए।
तैमूर के पिता ने अपने बेटे को मिल पहले से मिल रहे स्टारडम पर कहा, 'मैं इसके बारे में नहीं जानता। मैं सिर्फ कह रहा हूं कि दुनिया एक स्वतंत्र बाजार है। यहां जरूरत के मुताबिक चीजें बिकती हैं।
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की बात पर दिया ये जवाब
सैफ ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि जैसे प्रेस उसकी तस्वीर खींचता है, तो लोग उसकी तस्वीर देखने में रुचि रखते हैं। कितना और क्या बेच गया है, वह सब खुला है और किसी भी प्रकार की प्रसिद्धि के लिए यहां एक कीमत भी है। गंभीर प्रसिद्धि आम तौर पर अर्जित की जाती है।'
बता दें कि सैफ अली खान अगली फिल्म 'शेफ' के जरिए जल्द ही दर्शकों के सामने नजर आएंगे, जो हॉलीवुड की हिट फिल्म 'जॉन फ्रेवरियू' का भारतीय संस्करण है। इसमें सैफ के साथ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पद्मप्रिया और बाल कलाकार स्वर कांब्ले नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीरः कुलगाम में एनकाउंटर जारी एक आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau