पटौती खानदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान ने इस बार अपनी पहली दीवाली सेलिब्रेट की। इस त्योहार पर वह मीडिया के कैमरों में कई बार कैप्चर किए गए।
सैफ अली खान और करीना कपूर के नन्हें तैमूर कभी पापा के साथ नवाबी अंदाज में नजर आए, तो कभी मॉम के साथ स्टनिंग लुक में दिखाई दिए। सैफ के बाद तैमूर ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामे में किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं।
सैफ और तैमूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इससे पहले अपनी पहली दिवाली के एक दिन पहले नन्हें नवाब कुर्ता पायजामा पहनकर अपनी नानी से मिलने गए थे। नानी बबीता के घर जाते हुए तैमूर की क्यूट फोटो कैमरे में कैद की गई है।
और पढ़ें: 'गोलमाल अगेन' रिव्यू: लॉजिक नहीं मैजिक के साथ फुल मनोरंजन
A post shared by Madhuri Dixit and Bollywood (@madz_bollywood) on Oct 20, 2017 at 5:13pm PDT
A post shared by Film Scoops (@filmscoops) on Oct 18, 2017 at 9:45am PDT17 at 1:31am PDT
सोशल मीडिया तैमूर की एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखे। इसके अलावा पटौदी घर में एक और नया सदस्य आया है और वो है सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नामी। ये दोनों नवाबी अंदाज में काफी पसंद किए जा रहे हैं।
हाल ही में करीना दिल्ली 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में तैमूर को लेकर आई थीं। एयरपोर्ट पर गोदी में उठाये तैमूर और करीना की फोटोज भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थीं।
और पढ़ें: भैया दूज 2017: भाई को इस शुभ मुहूर्त में लगाएं तिलक
Source : News Nation Bureau