Ibrahim Ali Khan: शर्टलेस होकर नवाबजादे ने इंटरनेट पर लगा दी आग, Video देख फैंस बोले- wow

हाल ही में इब्राहिम को एक स्टेडियम ग्राउंड पर स्पॉट किया गया, जहां वह शर्टलेस होकर लोगों से मिल रहे थे.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
ibrahim

Ibrahim Ali Khan( Photo Credit : FILE PHOTO)

बॉलीवुड के नवाब ज़ादे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान की तरह दिखते हैं. इब्राहिम को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सैफ अली खान अपनी 25 साल की जवानी में वापस चले गए हैं. इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के बेटे हैं. इब्राहिम भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह मीडिया में छाए रहते हैं, उन्हें पैपराजी द्वारा जगह-जगह स्पॉट भी किया जाता है, हाल ही में इब्राहिम को एक स्टेडियम ग्राउंड पर स्पॉट किया गया, जहां वह शर्टलेस होकर लोगों से मिल रहे थे.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शर्टलेस होकर लोगों से मिले इब्राहिम

इस वीडियो को वायरल भयनी नाम के पैज से पोस्ट किया गया. पैज का यह वीडियो पोस्ट कर लिखा- होप गर्ल्स आर फाइन. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो पर यूजर्स का कमेंट भी देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- इब्राहिम कितने विनम्र हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- लुक्स में बस अपने पिता जैसा हैं. एक्टिंग में पता नहीं क्या करेगा. वहीं एक यूजर ने लिखा, इब्राहिम को संस्कार उनकी मां अमृता सिंह से मिले हैं.

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone ने रणवीर सिंह के साथ रिक्रिएट किया झुमका गिरा रे सॉन्ग, आलिया भट्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन...

करण जौहर के असिस्टेंट बने इब्राहिम

बता दें , कुछ दिनों पहले इब्राहिम अली खान को उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के साथ थिएटर में स्पॉट किया गया था. दोनों मुंबई के एक थिएटर में एक साथ फिल्म बार्बी देखने गए थे. इस दौरान इब्राहिम ने एक जैकेट कैरी की थी, जिसे पलक तिवारी पहने हुए कुछ दिन पहले नजर आई थीं. वहीं इब्राहिम मीडिया के सामने पलक की जैकेट छिपाते हुए नजर आए थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो इब्राहिम ने हाल ही में करण जौहर के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया है. 

Source : News Nation Bureau

ibrahim ali khan Ibrahim Ali Khan Paparazzi saif ali khan son Ibrahim Ali Khan shirtless
      
Advertisment