करीना में कई खूबियां हैं: सैफ अली खान

'कालाकांडी' में सैफ के अलावा, अक्षय ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल, अमायरा दस्तूर, विजय राज, शोभिता धुलिपला और शहनाज ट्रेजरी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'कालाकांडी' में सैफ के अलावा, अक्षय ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल, अमायरा दस्तूर, विजय राज, शोभिता धुलिपला और शहनाज ट्रेजरी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
करीना में कई खूबियां हैं: सैफ अली खान

सैफ अली खान और करीना कपूर खान (फाईल फोटो)

अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उनकी पत्नी करीना कपूर खान में कई खूबियां हैं।

Advertisment

सैफ ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'कालाकांडी' के प्रचार के लिए दिए साक्षात्कार में करीना के बारे में कहा, 'उनमें (करीना) कई खूबियां हैं जैसे समय प्रबंधन, काम करने का ढंग, फिटनेस, अनुशासन आदि और साथ ही वह जुनूनी भी हैं।'

सैफ की बेटी सारा अली खान अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं। वहीं अभिनेता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को कई सलाह दी हैं।

फिल्म उद्योग में सैफ के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और वह इसे दिलचस्प यात्रा मानते हैं।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आवास पर अवैध विस्तार को BMC ने गिराया

इस पर उन्होंने कहा, 'जहां तक अभिनय की बात है, ये 25 वर्ष मेरे लिए दिलचस्प रहे। यह उतार-चढ़ावसे भरा और लगातार सीखने वाला अनुभव रहा।

'कालाकांडी' में सैफ के अलावा, अक्षय ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल, अमायरा दस्तूर, विजय राज, शोभिता धुलिपला और शहनाज ट्रेजरी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अक्षत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।

और पढ़ें: 'पद्मावत' पर चली कैंची, 1 नहीं बल्कि 300 कट के बाद रिलीज होगी फिल्म

Source : IANS

kareena kapoor khan Saif Ali Khan Taimur Ali Khan
Advertisment