सैफ अली खान ने बेटे के साथ मिलकर घर पर बनाया खिलौना

सैफ अली खान के बेटे तैमूर उनकी पहला रॉक बैंड स्टेज बनाने में मदद कर रहे थे

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
gfgh  1

सैफ अली खान और तैमूर( Photo Credit : social media)

अभिनेत्री करीना कपूर ने शेयर किया कि कैसे उनका परिवार 7वां स्वतंत्रता दिवस अपने घर पर बिता रहा है. उसने इंस्टाग्राम रील्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सैफ अली खान के बेटे तैमूर उनकी पहला रॉक बैंड स्टेज बनाने में मदद कर रहे थे. उन्होंने अपने प्रोजक्ट के लिए रिसाइकल कागज का इस्तेमाल किया.वीडियो की तस्वीरों में सैफ अली खान अपने सिग्नेचर व्हाइट कुर्ते और पायजामा लुक में नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर, तैमूर ने पैंट के साथ एक ग्रे पोलो टी-शर्ट पहनी थी, क्योंकि दोनों रॉक बैंड बनाने में पूरी तरह से लीन हैं.

Advertisment

पोस्ट को साझा करते हुए करीना ने कहा, "इस #स्वतंत्रता दिवस, हमने कुछ नया करने की कोशिश की... और  हमने किया. रिसाइकिल कागज से बना टिम का पहला रॉक बैंड स्टेज. उन्होंने 'फैमिलीटाइम' जैसे हैशटैग के साथ इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

करीना ने शेयर किया वीडियो

बता दें खान परिवार को रॉक संगीत पसंद है. पिछले महीने, यूके में अपनी छुट्टियों के दौरान, करीना, सैफ और तैमूर ने द रोलिंग स्टोन्स के एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.शो के एक वीडियो में सैफ को करीना के साथ में खड़ा देखा गया, जबकि छोटे बच्चे को कंधे पर बैठा देखा गया. करीब एक महीने के लंबे ब्रेक के दौरान उनका सबसे छोटा बेटा जहांगीर भी उनके साथ था. 

वहीं बता दें हाल ही में करीना को आमिर खाने के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया है. ये फिल्म लंबे समय से विवाद में घिरी हुई थी. फिल्म को लेकर करीना ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी. करीना ने कहा था लोगों को फिल्म का बॉयकॉट नहीं करना चाहिए ये एक खूबसूरत फिल्म है. 

Source : News Nation Bureau

kareen kapoor khan Saif Ali Khan toys Taimur
      
Advertisment