New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newssaif10241558335756618x347730x455-68.jpg)
इस साल एक के बाद एक करके सैफ अली खान की झोली में कई फिल्मों के ऑफर्स हैं. वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में जलवा बिखरने के बाद अब सैफ 'लाल कप्तान' में नजर आएंगे. नवदीप सिंह के डायरेक्शन बनी इस फिल्म से आज सैफ का लुक रिवील कर दिया गया है.
Advertisment
फिल्म के इस पोस्टर में सैफ नागा साधू की तरह नजर आ रहे हैं. सैफ के इस लुक को देखकर आपको भी थोड़ा डर जरूर लग सकता है. फिल्म इस साल 6 सितंबर को रिलीज होगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो लाल कप्तान की कहानी कहानी ड्रामा, बदला और धोखे पर आधारित है. पोस्टर के नीचे लिखा है- राख से जन्मा, राख हो जाने को.... पोस्टर में सैफ आखों में काजल लगाए नजर आ रहे हैं. उनके बाल भी साधुओं की तरह बंधे नजर आ रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us