In Pics: सैफ की बेटी सारा अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रहीं धूम

सारा डिजायनर सब्‍यसाची मुखर्जी के डिजाइन किये गये लहंगे में नजर आ रही हैं।

सारा डिजायनर सब्‍यसाची मुखर्जी के डिजाइन किये गये लहंगे में नजर आ रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
In Pics: सैफ की बेटी सारा अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रहीं धूम

सारा अली खान (फाइल फोटो)

हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड में डेब्‍यू करने की खबरों ने काफी सुर्खियों बटोरी। लेकिन इन दिनों उनकी खूबसूरत तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान सारा की ओर खींच रही हैं। 

Advertisment

सारा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सारा डिजायनर सब्‍यसाची मुखर्जी के डिजाइन किये गये लहंगे में नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में सोहा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी ये तस्‍वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

और पढ़ें: दिवंगत एक्ट्रेस नूतन के बंगले में लूटपाट कर फरार हुए 6 लुटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पिछले दिनों खबरें थी कि सारा, फिल्‍ममेकर करन जौहर की फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी और इस फिल्‍म में उनके आपोजिट टाइगर श्रॉफ होंगे। फिलहाल अभी तक इस बारे में किसी की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है।

और पढ़ें: चिरंजीवी के भांजे साईं धर्म और निहारिका जल्द करने जा रहे हैं शादी!

इससे पहले सारा की अभिनेता रणवीर सिंह के साथ तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

 

Rocking indian wear with so much grace and poise! Loveeee the traditional styling 💖💖💖#saraalikhan

A post shared by ۰ sara ali khan pataudi ۰ (@saraalikhanx) on May 7, 2017 at 5:30am PDT

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan Saif Ali Khan
      
Advertisment