New Update

फाइल फोटो
सैफ अली खान के बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, वह अगले साल रणवीर सिंह के अपोज़िट साथ फिल्मी पर्दे पर नज़र आएंगी।
Advertisment
एक अंग्रेजी न्यूज़पेपर की रिपोर्ट के अनुसार जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' में सारा अली खान एक्टिंग करेंगी। यह फिल्म मुंबई के चॉल से निकले दो रियल लाइफ रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। इसमें एक रैपर की भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगे।
फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी इस प्रोजेक्ट को लेकर सारा खान से बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि शुरुआत में कहा जा रहा था कि सारा खान फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आने वाली थी। लेकिन, बाद में खबर आई कि सारा ने यह फिल्म छोड़ दी है।
Source : News Nation Bureau