/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/38-saif.jpg)
शेफ का नया पोस्टर (ट्विटर फोटो)
सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी 'शेफ' का एक नया पोस्टर आउट हुआ है। इस पोस्टर में परिवार की बॉन्डिंग नजर आ रही है। सैफ के अलावा मूवी में पद्मप्रिया, दानिश कार्तिक और दिनेश प्रभाकर जैसे कलाकार दिखेंगे।
बता दें कि यह फिल्म 6 अक्टूबर 2017 को रिलीज होने वाली है। इसे राजा कृष्णा मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इसके पहले उन्होंने साल 2016 में 'एयरलिफ्ट' जैसी हिट फिल्म दी थी।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर मिले राहुल, टीना और अंजलि... क्या बनने वाली है 'K2H2'?
The new poster of #Chef highlights the bonding of the family... Directed by Raja Krishna Menon... 6 Oct 2017 release. pic.twitter.com/DIo5X4zxLc
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बताया था कि यह एक पिता और बेटे की कहानी है। इसमें पति-पत्नी के बीच तलाक.. आजादी और दूसरे चांस की कहानी है। यह काफी गहरी फिल्म है।
सैफ के पास हैं कुल 5 फिल्में
इसके पहले सैफ अली खान इसके पहले 'रंगून' में नजर आए थे। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। वहीं सैफ इस बार बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले हैं, क्योंकि 2017 से 2018 तक उनके पास कुल मिलाकर करीब 5 फिल्में हैं।
ये भी पढ़ें: जब ईमानदारी के लिये शास्त्री जी ने खुद के बेटे का प्रमोशन किया रद्द!
Source : News Nation Bureau