
सैफ अली खान (इंस्टाग्राम फोटो)
सैफ अली खान की अगली फिल्म 'शेफ' की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। यह मूवी अब 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सैफ इसमें शेफ के किरदार में नजर आएंगे।
यह फिल्म इसके पहले 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है। खबरों की मानें तो 'शेफ' को बॉक्स ऑफिस पर हो रहे क्लैश की वजह से टाला गया है, क्योंकि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' भी इसी डेट में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मां अमृता सिंह, सुशांत राजपूत के साथ आईं नजर
सैफ ने बताई फिल्म की कहानी
सैफ अली खान ने फिल्म के बारे में बताया था कि यह एक पिता और बेटे की कहानी है। इसमें पति-पत्नी के बीच तलाक.. आजादी और दूसरे चांस की कहानी है। यह काफी गहरी फिल्म है। 'शेफ' का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन कर रहे हैं। बता दें कि इसके पहले उन्होंने साल 2016 में 'एयरलिफ्ट' जैसी हिट फिल्म दी थी।
A post shared by تحب بوليوود !؟ فولو 👍😍 (@koffee_with_bolly) on Jun 6, 2017 at 1:04pm PDT
ये भी पढ़ें: ये कूल और ट्रेंडी सनग्लासेज गर्मियों में भी बनाएंगे आपको स्टाइलिश
दो साल में पांच फिल्में?
वहीं सैफ अली खान इसके पहले 'रंगून' में नजर आए थे। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। वहीं सैफ इस बार बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले हैं, क्योंकि 2017 से 2018 तक उनके पास कुल मिलाकर करीब 5 फिल्में हैं।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau