सैफ अली खान बोले- करन जौहर के बिना बॉलीवुड अधूरा

सैफ सोमवार को आईफा 2017 के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभिनेता वरुण धवन और करण जौहर के साथ शामिल हुए।

सैफ सोमवार को आईफा 2017 के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभिनेता वरुण धवन और करण जौहर के साथ शामिल हुए।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सैफ अली खान बोले- करन जौहर के बिना बॉलीवुड अधूरा

सैफ अली खान और करन जौहर (फाईल फोटो)

अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि फिल्मकार करन जौहर के बिना बॉलीवुड अधूरा है। सैफ अगले महीने न्यूयॉर्क में होने जा रहे 18वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह की करन के साथ मेजबानी करेंगे।

Advertisment

सैफ सोमवार को आईफा 2017 के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभिनेता वरुण धवन और करन जौहर के साथ शामिल हुए।

सैफ ने कहा, 'फिल्म उद्योग करन जौहर के बिना अधूरा है।'

जब मीडियाकर्मियों ने यह बयान देने का कारण पूछा तो सैफ ने मजाकिया लहजे में कहा, 'बाहुबली..' क्या आप हमारे फिल्म उद्योग की इनके बगैर कल्पना कर सकते हैं? वह उन धमनियों में से एक हैं जिनमें फिल्म उद्योग का रक्त प्रवाहित होता है।'

और पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: रणदीप हुड्डा ने KISS किया, तो गुस्से में शूटिंग छोड़ चली गईं काजल अग्रवाल

सैफ के बगल में बैठे करन ने इस टिप्पणी के लिए उनका आभार जताया।

एक मेजबान के रूप में अपने सफर के बारे में करन ने कहा, 'मुझे अहसास हुआ कि मैंने साल 2000 से शो की मेजबानी करनी शुरू की था। 17 साल हो गए! मुझे खुशी है कि हर साल मैं यह काम पाने में कामयाब रहा! अनुभव हमेशा शानदार रहा है क्योंकि जब भी मैं मंच पर मौजूद होता हूं, इसका लुत्फ उठाता हूं।'

करन की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' आईफा अवार्ड के लिए नामांकित होने वाली मुख्य फिल्मों में से एक है।

और पढ़ें: क्या सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को जून में रिलीज हो रही इन 4 फिल्मों से मिल सकती है कड़ी टक्कर!

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह घबराए हुए हैं, तो उन्होंने कहा कि जीतना शानदार होता है, लेकिन ना जीतने पर इसकी ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए।

सैफ ने यह भी कहा कि वह अभिनेता शाहरुख खान के साथ एक शो की मेजबानी करना चाहते हैं क्योंकि यह मजेदार होगा। सैफ के बगल में बैठे वरुण ने कहा कि वह उन्हें और शाहरुख को पर्दे पर एक साथ काम करते देखना पसंद करेंगे। आईफा समारोह 14-15 जुलाई को न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में होगा।

और पढ़ें: मुबंई: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव ने की आत्महत्या

Source : IANS

Saif Ali Khan karan-johar
Advertisment