भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

Saif Ali khan Birthday: 48 साल के हुए सैफ अली खान, करीना कपूर ने ऐसे किया सेलिब्रेट

गोल्डन बलून और चॉकलेट एंड ओरियो केक पर we love saifu लिखा हुआ था। बता दे कि सैफ अली खान को उनके दोस्त प्यार से सैफू बुलाते है।

गोल्डन बलून और चॉकलेट एंड ओरियो केक पर we love saifu लिखा हुआ था। बता दे कि सैफ अली खान को उनके दोस्त प्यार से सैफू बुलाते है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Saif Ali khan Birthday: 48 साल के हुए सैफ अली खान, करीना कपूर ने ऐसे किया सेलिब्रेट

पटौदी खानदान के बड़े नवाब सैफ अली खान गुरुवार को अुना 48वां बर्थडे मना रहे है। 90 के दशक में ओले ओले पर डांस करने वाले सैफ ने अपना जन्मदिन करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सारा और सोहा अली खान के साथ मनाया। इसके अलावा बड़ा बेटा इब्राहिम, जीजा कुनाल खेमू और परिवार के बाकी सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे। हालांकि तैमूर कहीं नजर नहीं आए।

Advertisment

गोल्डन बलून और चॉकलेट एंड ओरियो केक पर we love saifu लिखा हुआ था। बता दे कि सैफ अली खान को उनके दोस्त प्यार से सैफू बुलाते है। सैफ अली खान जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था। 

 

Happy Birthday Saifu!😍❤ #happybirthdaysaifalikhan

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareena.kapoor.official) on Aug 15, 2018 at 12:17pm PDT

सैफ अली खान तो अपने सिग्ननेचर ड्रेसिंग स्टाइल सफेद कुर्ते पजामे में ही नजर आए मगर  उनकी पत्नी करीना कपूर और करिश्मा कपूर ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।   

सैफ के इस बर्थडे की पार्टी में दोस्तों और परिवार वालों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है। इस पार्टी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: इरफान खान के फैंस के लिए बुरी खबर, खराब सेहत की वजह से करना पड़ा ये काम

सैफ अली खान हाल ही में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नजर आए थे। यह वेब सीरीज बहुत चर्चा में रही थी। इसके अलावा वह निखिल आडवानी की फिल्म बाजार में जल्द नजर आने वाले है। 

Source : News Nation Bureau

Saif Ali Khan saif ali khan birthday
      
Advertisment