/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/4_555_081618084558-25.jpg)
पटौदी खानदान के बड़े नवाब सैफ अली खान गुरुवार को अुना 48वां बर्थडे मना रहे है। 90 के दशक में ओले ओले पर डांस करने वाले सैफ ने अपना जन्मदिन करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सारा और सोहा अली खान के साथ मनाया। इसके अलावा बड़ा बेटा इब्राहिम, जीजा कुनाल खेमू और परिवार के बाकी सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे। हालांकि तैमूर कहीं नजर नहीं आए।
गोल्डन बलून और चॉकलेट एंड ओरियो केक पर we love saifu लिखा हुआ था। बता दे कि सैफ अली खान को उनके दोस्त प्यार से सैफू बुलाते है। सैफ अली खान जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था।
Happy Birthday Saifu!😍❤ #happybirthdaysaifalikhan
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareena.kapoor.official) on Aug 15, 2018 at 12:17pm PDT
सैफ अली खान तो अपने सिग्ननेचर ड्रेसिंग स्टाइल सफेद कुर्ते पजामे में ही नजर आए मगर उनकी पत्नी करीना कपूर और करिश्मा कपूर ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
A post shared by Pure-Unadultered Entertainment (@buzzing_bollywood) on Aug 15, 2018 at 8:15pm PDT
सैफ के इस बर्थडे की पार्टी में दोस्तों और परिवार वालों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है। इस पार्टी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
A post shared by bollywood trennd (@bollywoodtrennd) on Aug 15, 2018 at 7:51pm PDT
इसे भी पढ़ें: इरफान खान के फैंस के लिए बुरी खबर, खराब सेहत की वजह से करना पड़ा ये काम
सैफ अली खान हाल ही में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नजर आए थे। यह वेब सीरीज बहुत चर्चा में रही थी। इसके अलावा वह निखिल आडवानी की फिल्म बाजार में जल्द नजर आने वाले है।
Source : News Nation Bureau