'ओले ओले' गाने पर सैफ अली खान ने किया जबरदस्त डांस, देखें Jawani Jaaneman का धमाकेदार टीजर

फिल्म 'ये दिल्लगी' के गाने 'ओले ओले' गाने को गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपनी आवाज दी थी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'ओले ओले' गाने पर सैफ अली खान ने किया जबरदस्त डांस, देखें Jawani Jaaneman का धमाकेदार टीजर

जवानी जानेमन टीजर( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' (Jawani Jaaneman) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में सैफ अली खान के साथ तब्बू भी नजर आने वाली हैं. 'जवानी जानेमन' से एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म का टीजर काफी मजेदार है.

Advertisment

टीजर की शुरुआत सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से होती है. सैफ कहते हैं, 'शेर हूं मैं शेर और शेर तब तक राजा होता है जब तक वो अकेला रहता है.' इसके बाद सैफ अली खान 'ओले ओले' गाने पर डांस करते नजर आते हैं. देखिए फिल्म का जबरदस्त टीजर-

यह भी पढ़ें: सिर से जुड़ी हुई इन दो बहनों ने मनाया भाईजान सलमान खान का जन्मदिन

बता दें कि फिल्म में 90 के दशक में आई सैफ अली खान की फिल्म 'ये दिल्लगी' का फेमस गाना 'ओले ओले' रीक्रिएट किया गया है. इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जबकि यश नारवेकर ने इसे अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर सलमान खान बने मामा, अर्पिता-आयुष के घर आई नन्हीं परी

फिल्म 'ये दिल्लगी' के गाने 'ओले ओले' गाने को गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपनी आवाज दी थी. बता दें कि सैफ और तब्बू की आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. सैफ-तब्बू काफी लंबे समय बाद इस फिल्म से एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के साथ फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) में नजर आएंगे. इसके अलावा सैफ अली खान फिल्म 'तानाजी: अनसंग वॉरियर' में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल भी लीड रोल में दिखाई देंगे.

Source : News Nation Bureau

Jawani Jaaneman Teaser Saif Ali Khan
      
Advertisment