New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/23/52-SAIFALIKHANAMRITASINGH.jpg)
सैफ अली खान और अमृता सिंह अपनी शादी की तस्वीर में (फोटो: ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सैफ अली खान और अमृता सिंह अपनी शादी की तस्वीर में (फोटो: ट्विटर)
इन दिनों सोशल मीडिया बॉलीवुड सितारों के पुरानी फोटो को लेकर ट्रेंड कर रहा है। अब बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की शादी की फोटो वायरल हो रही है।
जी हां, लोग फोटो में अमृता सिंह के नथनी यानि नोज रिंग के साइज को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर उनके शादी के दौरान हुई फोटोशूट की है, जिसमें सैफ अली खान और अमृता सिंह साथ दिख रहे हैं।
ट्विटर पर किसी ने अमृता के नोज रिंग को अपने जीवन से भी बड़ा बताते हुए लिख रहे हैं, तो कोई अपने फ्रेंड सर्किल से बड़ा बता रहे हैं। कहने का मतलब है कि लोग अमृता के नोज रिंग को किसी भी चीज से तुलना कर उसे मुद्दा बना रहे हैं।
हद तो तब हो गई, जब एक ने ट्वीट कर लिखा कि अमृता की नोज रिंग उनकी रोटी से भी बड़ी है।
Amrita Singh nose ring is bigger than my friend circle. pic.twitter.com/fVzZloVYvv
— Amby Says (@ambyism) August 21, 2017
Amrita singh's nose ring is bigger than the circle of life pic.twitter.com/rTEO5mIcpy
— ASI (@pokerface_berry) August 22, 2017
Amrita Singh nose ring is bigger than my roti.. pic.twitter.com/6fPikrBTKf
— Bhavik (@dukaan_wala) August 21, 2017
Nose ring of Amrita Singh is bigger than the rings of Saturn. #OMGFact pic.twitter.com/vB63gseSFE
— Thakur Baldev Singh (@HathwalaThakur) August 21, 2017
लोग ट्विटर पर भले ही अमृता की नोज रिंग को लेकर मजाक बना रहे हों, लेकिन उनकी यह प्यारी तस्वीर तो आपको भी पसन्द आयी होगी। आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह 1991 से 2004 तक एक- दूसरे के साथ रहे।
सैफ अली खान ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी। दिलचस्प बात यह है कि सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है।
और पढ़ें: कमाई के मामले में शाहरुख खान से पीछे हैं सलमान खान, अक्षय कुमार तीसरे नंबर पर
Source : News Nation Bureau