Saif Ali Khan: एक सेल्फी के लिए फैन ने सैफ अली खान संग कर दी धक्का-मुक्की, चिढ़ गए एक्टर

सैफ (Saif Ali Khan) ब्लू कलर के कुर्ते और पायजामा पहने एक इमारत की पार्किंग में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब वह चलते हैं तो एक फैन उन्हें सेल्फी लेने के लिए टोकता है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक जाने-माने एक्टर हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हमेशा से एक मायावी एक्टर रहे हैं, वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं और बहुत अधिक पार्टियों में शामिल नहीं होते हैं. अब, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, वह एक फैंस का सामना करते समय लड़खड़ा गए और लगभग गिर पड़े, वह एक्टर के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहते थे. 

Advertisment

'ये पोस्ट करना जरूरी नहीं था'

इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, सैफ (Saif Ali Khan) ब्लू कलर के कुर्ते और पायजामा पहने एक इमारत की पार्किंग में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब वह चलते हैं तो एक फैन उन्हें सेल्फी लेने के लिए टोकता है. सैफ एक सेकंड के लिए विनम्रतापूर्वक अपना हाथ अपनी छाती पर रखते हैं. जैसे ही सैफ आगे बढ़ते हैं, और अपनी टीम के एक सदस्य से बात करने के लिए मुड़ते हैं, एक अन्य फैन सेल्फी लेने के लिए उन पर हमला करता है.

'अभी भी सैफ शांत हैं'

सैफ (Saif Ali Khan) पंखे के पैर से टकराकर लड़खड़ा जाते हैं और अपना संतुलन वापस पाने से पहले ही लगभग गिर जाते हैं.  उनकी टीम, सुरक्षाकर्मी और फैंस भी इस पल से स्तब्ध रह जाते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी ने मुस्कुराते हुए फैन को दूर धकेल दिया. वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए. जबकि कुछ ने दावा किया कि इस क्षण को पोस्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, दूसरों ने सीमा पार करने के लिए फैन की आलोचना की और शांत रहने के लिए सैफ की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, ''फिर से कह रहा हूं, ये पोस्ट करना जरूरी नहीं था. सेलेब्स भी इंसान हैं. एक अन्य ने कमेंट किया, "कृपया उन्हें छुट्टी दें (निराश इमोजी)." “अभी भी सैफ शांत हैं. तीसरी कमेंट में कहा गया, ''मूर्ख उसे सावधान रहने के लिए कह रहे हैं.''

ये भी पढ़ें-Zeenat Aman: आंखों के इलाज के लिए जीनत अमान ने करवाई थी सर्जरी, किया खुलासा

सनी का भी आया था वीडियो

ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी से ऐसी मुलाकात हुई हो. शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल जैसे सितारों ने सेल्फी के चक्कर में फैंस को खुद को उनके ऊपर धकेलते देखा है. कुछ महीने पहले, सेल्फी लेने के लिए एक फैंस पर चिल्लाते हुए सनी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था.

Source : News Nation Bureau

Saif Ali Khan actor saif ali khan Entertainment News in Hindi news nation bollywood news saif ali khan news Bollywood News
      
Advertisment