/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/saif-ali-khan-in-go-goa-gone-h-2013-730x455-21.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख की जोड़ी जल्द ही 3डी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगे. फॉक्स स्टार स्टूडियो ने बताया कि फिल्म का निर्देशन 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे पवन कृपलानी करेंगे.
फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, "भूतों सावधान रहें. पवन कृपलानी..सैफ अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल 'भूत पुलिस' के लिए एकजुट हो रहे हैं. शूटिंग अगस्त 2019 से शुरू होगी."
OFFICIAL ANNOUNCEMENT... Saif Ali Khan, Ali Fazal and Fatima Sana Shaikh in #BhootPolice... A horror-comedy in 3D... Directed by Pavan Kirpalani... Produced by Fox Star Studios... Shoot commences Aug 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
फातिमा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उत्साहित हूं." अगर सैफ की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वह जल्द ही फिल्म तानाजी, दिल बेचारा, गो गोआ गोन 2 और रेस 4 में काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा सैफ टीवी शो 'सैक्रड गेम्स' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. इस सीरीज में सैफ एक सरदार पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है जो कि सस्पेंड हो जाता है.