Advertisment

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगे सैफ,अली फजल, फातिमा सना शेख

अगर सैफ की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वह जल्द ही फिल्म तानाजी, दिल बेचारा, गो गोआ गोन 2 और रेस 4 में काम करते नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगे सैफ,अली फजल, फातिमा सना शेख
Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख की जोड़ी जल्द ही 3डी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगे. फॉक्स स्टार स्टूडियो ने बताया कि फिल्म का निर्देशन 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे पवन कृपलानी करेंगे.

फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, "भूतों सावधान रहें. पवन कृपलानी..सैफ अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल 'भूत पुलिस' के लिए एकजुट हो रहे हैं. शूटिंग अगस्त 2019 से शुरू होगी."

फातिमा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उत्साहित हूं." अगर सैफ की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वह जल्द ही फिल्म तानाजी, दिल बेचारा, गो गोआ गोन 2 और रेस 4 में काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा सैफ टीवी शो 'सैक्रड गेम्स' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. इस सीरीज में सैफ एक सरदार पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है जो कि सस्पेंड हो जाता है.

Fatima Sana Shaikh Bhoot Police Ali Fazal Saif Ali Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment