साई पल्लवी ने साड़ी पहनकर चलाया ट्रैक्टर, देखें Viral Video

साई पल्लवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें साई ने वो कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं. वीडियो में साई पल्लवी (Sai Pallavi) खेत में टैक्टर चलाती दिखाई दे रही हैं

साई पल्लवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें साई ने वो कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं. वीडियो में साई पल्लवी (Sai Pallavi) खेत में टैक्टर चलाती दिखाई दे रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
saipallavi

साई पल्लवी ने साड़ी पहनकर चलाया ट्रैक्टर( Photo Credit : फोटो- @saipallavi.senthamarai Instagram)

साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर साई को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही साई पल्लवी के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में साई पल्लवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें साई ने वो कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं. वीडियो में साई पल्लवी (Sai Pallavi) खेत में टैक्टर चलाती दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिना मेकअप स्पॉट हुईं Kareena Kapoor, पति संग सड़कों पर घूमती आईं नजर

साई पल्लवी (Sai Pallavi) को वीडियो में देख लग रहा है कि उन्हें टैक्टर चलाना अच्छे से आता है. साई पल्लवी वीडियो में साड़ी पहने नजर आ रही हैं और जबरदस्त अंदाज में टैक्टर चला रही हैं. साई पल्लवी के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मैम आप तो मल्टी टैलेंटेड हो.' 

साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने हाल ही में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. तमिलनाडु में एक बडगा परिवार में जन्मीं साई पल्लवी की परवरिश और पढ़ाई कोयंबटूर में हुई है. साई एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. साल 2014 में जब साई पल्लवी पढ़ाई कर रही थीं, तब ही उन्हें फिल्म 'प्रेमम' में 'मलार' की भूमिका के लिए ऑफर मिला था. इस फिल्म के लिए साई पल्लवी को 'फिल्मफेयर पुरस्कार' भी मिल चुका है.

Sai Pallavi Bollywood News in Hindi Sai Pallavi video sai pallavi 5 best pictures Sai Pallavi news Sai Pallavi photo Bollywood News bollywood news latest Sai Pallavi instagram
Advertisment