/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/14/40-sanjay.jpg)
संजय दत्त (ट्विटर)
संजय दत्त एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के लिए तैयार हैं। तिग्मांशु धूलिया 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' बनाने जा रहे हैं, जिसमें संजय लीड एक्टर होंगे। फिल्म में उनका लुक भी सामने आ गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजय दत्त के जन्मदिन यानि 27 जुलाई 2018 को 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' रिलीज होगी। इस फिल्म को राहुल मित्रा प्रोड्यूस और तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर छा गया प्रिया प्रकाश का नया वीडियो, आपने देखा?
#SahebBiwiAurGangster3 to release on the eve of Sanjay Dutt's birthday: 27 July 2018... Produced by Rahul Mittra... Directed by Tigmanshu Dhulia... Presented by Wave Cinemas... Here's Sanju's look from the movie: pic.twitter.com/xuX0yC7EGC
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
'साहेब, बीबी और गैंगस्टर' साल 2011 में बनी प्रेमकहानी-रहस्यमय नाटक फिल्म है। इसमें जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान और सोहा अली खान ने दमदार एक्टिंग की थी।
इसका दूसरा सीक्वल साल 2013 में रिलीज हुआ था, जिसमें राजनीति, पावर और पैसे के बीच संघर्ष को अलग अंदाज में पेश किया था।
बता दें कि संजय दत्त के जीवन पर एक फिल्म बन रही है, जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। उनका किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। इसमें सोनम कपूर का भी अहम रोल है।
ये भी पढ़ें: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है Valentine' s Day?
Source : News Nation Bureau