/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/26/17-dv-fq9jwkaas3fq-1518657826-1530017147.jpg)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की अगली फिल्म 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। खलनायक के बाद अब गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले संजय अब खतरनाक लुक में नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया अकाउंट पर 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, 'जी हां मैं हूं खलनायक...अब बन गया हूं गैंगस्टर! कहानी तो अभी शुरू हुई है ये (साहब बीवी और गैंगस्टर 3) पहले तीन गुना खतरनाक हो चुकी है।
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on Jun 26, 2018 at 1:46am PDT
फिल्म का मोशन पोस्टर देख कर यह फैसला लेना मुश्किल हो जाएगा कि संजय का लुक ज्यादा खतरनाक है या बैकग्राउंड म्यूजिक। संजय दत्त की 'साहब बीवी और गैंगस्टर' 27 जुलाई को रिलीज होगी।
'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' में अभिनेत्री नफीसा अली, संजय की मां के किरदार में नजर आएंगी। वहीं दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, राहुल मित्रा, दीपक राणा और सोहा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस फिल्म को राहुल मित्रा प्रोड्यूस और तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करेंगे।
'साहेब, बीबी और गैंगस्टर' साल 2011 में बनी प्रेमकहानी-रहस्यमय नाटक फिल्म है। इसमें जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान और सोहा अली खान ने दमदार एक्टिंग की थी।
इसका दूसरा सीक्वल साल 2013 में रिलीज हुआ था, जिसमें राजनीति, पावर और पैसे के बीच संघर्ष को अलग अंदाज में पेश किया था।
इसे भी पढ़ें: परिणीति और प्रियंका ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया ऐसा डांस, देखते रह गए निक जोनास
Source : News Nation Bureau