इस डेट को सागरिका घाटगे-जहीर खान करेंगे शादी

जहीर खान और सागरिका ने अलग तरह से शादी करने का प्लान बनाया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
इस डेट को सागरिका घाटगे-जहीर खान करेंगे शादी

सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (फाईल फोटो)

अभिनेता शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेमस होने वाली सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान इस साल शादी करने वाले हैं। 

Advertisment

बॉम्बे टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार कपल ने शादी की डेट अनाउंस कर दी है। जी हां, दोनों स्टार इस साल नवंबर में शादी करने वाले हैं। जहीर खान और सागरिका ने अलग तरह से शादी करने का प्लान बनाया है। वहीं 27 नवंबर को वेडिंग रिस्पेशन का आयोजन है।

बता दें कुछ महीने पहले ही दोनों ने सगाई की थी। जहीर का दिल जीतने वाली सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है। सागरिका जल्द ही नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'इरादा' में दिखाई देंगी।

और पढ़ें: युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर किया खुलासा

 

😎

A post shared by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on Jul 18, 2017 at 9:53am PDT

 

Goodbye Jamaica !!!

A post shared by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on Jul 9, 2017 at 10:48pm PDT

Source : News Nation Bureau

Zaheer Khan sagarika ghatge
      
Advertisment