पुजा भट्ट और संजय दत्त स्टारर साल 1991 की आईकॉनिक फिल्म 'सड़क' का सीक्वल बनने वाला है. महेश भट्ट लगभग 20 साल बाद फिल्म 'सड़क 2' से निर्देशन में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी यह फिल्म 10 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी.
'सड़क 2' पहले 25 मार्च, 2020 को को रिलीज होनी थी. लेकिन निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर सोमवार को रिलीज होने की तारीख बदलने की घोषणा की. सड़क 2 के सीक्वल में महेश भट्ट की दोनों बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट साथ काम करेंगी. इनके अलावा अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त अभिनय करते हुए नजर आएंगे.
आलिया ने पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, "आज 'सड़क 2' का पहला दिन है. मेरे पिता और अब मेरे निर्देशक ने क्लैप किया. मैं कुछ दिनों में शूटिंग शुरू करूंगी. पापा के सामने शूटिंग..ईमानदारी से कहूं तो मुझे काठ मार गया है."
'सड़क' में संजय ने एक यौनकर्मी के प्रेमी का किरदार निभाया था जिसका किरदार पूजा ने निभाया था. वैसे ये पहली बार है जब आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा भट्ट के साथ काम करती हुई नजर आएंगी.