Advertisment

Sacred Games के दूसरे सीजन में होगा खुलासा, क्यों पड़ा इसका नाम 'सेक्रेड गेम्स'

अपने बोल्ड कंटेट के कारण भी सेक्रेड गेम्स काफी चर्चा में रहा था. फिलहाल सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन इस साल 15 अगस्त रिलीज हो रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Sacred Games के दूसरे सीजन में होगा खुलासा, क्यों पड़ा इसका नाम 'सेक्रेड गेम्स'
Advertisment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की दमदार एक्टिंग से सजी वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. अपने बोल्ड कंटेट के कारण भी सेक्रेड गेम्स काफी चर्चा में रहा था. फिलहाल सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन इस साल 15 अगस्त रिलीज हो रहा है. अब सरताज सिंह यानी सैफ अली खान ने शो के बारे में एक नया खुलासा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस सीजन में उनके किरदार सरताज सिंह के बारे में कई दिलचस्प बातें दिखाई जाएंगी.

सेक्रेड गेम्स 2 में सरताज सिंह और उनके पिता और एक्स वाइफ के साथ रिश्ते को दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं दूसरे सीजन में लोगों को ये भी समझ आएगा कि इस वेब सीरीज का नाम सेक्रेड गेम्स क्यों रखा गया.

View this post on Instagram

Jise bhagwaan se darr nahi lagta, woh bandook se kya ghanta daregi?

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

बता दें कि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ के अलावा पंकज त्रिपाठी, कल्कि केक्लां, सुरवीन चावला, ल्यूक केन्नी और जतिन सरना हैं.

पहले सीजन में राधिका आप्टे (Radhika apte) नजर आई थीं इस सीरीज़ को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. वहीं दूसरे सीजन को नीरज घैवान डायरेक्ट करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Saif Ali Khan Pankaj Tripathi Nawazuddin Siddiqui Sacred Games Season 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment