Advertisment

Sacred Games 2 के नए प्रोमो में दिखा महिलाओं का धमकी भरा अंदाज, डर के साए में 'गणेश गायतोंडे'

'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया है तो वहीं सैफ अली खान सरताज सिंह के रोल में दिखेंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Sacred Games 2 के नए प्रोमो में दिखा महिलाओं का धमकी भरा अंदाज, डर के साए में 'गणेश गायतोंडे'

सेक्रेड गेम्स (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Advertisment

पिछले काफी टाइम से 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games 2) चर्चा में बना हुआ है. बोल्ड कंटेंट से भरपूर इस वेबसीरीज के दमदार डॉयलाग भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहे. सेक्रेड गेम्स 2 का नया प्रोमो पूरी तरह से सेक्रेड गेम्स की महिला कलाकारों को समर्पित है.

प्रोमो की शुरुआत जोजो मस्कारेनास (सुरवीन चावला), बाट्या एबेलमैन (कल्कि कोचलिन) और कुसुम देवी यादव (अमृता सुभाष). टीजर की शुरुआत जोजो से होती है जो मुंबई के खूंखार गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) को धमकाती हुई नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त: देशभक्ति से भरी वो फिल्में जिन्हें देखकर आपको भी महसूस होगा गर्व

सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2) 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के अलावा कई नए चेहरे भी नजर आएंगे.

'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया है तो वहीं सैफ अली खान सरताज सिंह के रोल में दिखेंगे. शो के इस सीजन में सरताज की पिछली लाइफ के बारे में दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- आजकल सोशल मीडिया सबसे बड़े आलोचकों में से एक है

बता दें कि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ के अलावा पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन, सुरवीन चावला, ल्यूक केन्नी और जतिन सरना हैं. पहले सीजन में राधिका आप्टे (Radhika apte) नजर आई थीं इस सीरीज़ को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. वहीं दूसरे सीजन को नीरज घैवान डायरेक्ट करेंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

kalki koechlin Surveen Chawla Nawazudin Siddiqui Netflix Sacred Games Sacred Games 2 Promo Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment