सचिन ने फिल्मी अंदाज में किया शाहरुख खान को विश, कहा- प्रिय बाजीगर..

शाहरुख खान ने हाल ही में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने 27 साल पूरे कर लिए और इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सचिन ने फिल्मी अंदाज में किया शाहरुख खान को विश, कहा- प्रिय बाजीगर..

सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने 27 साल पूरे कर लिए और इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर शाहरुख को बेहद ही अनोखे फिल्मी अंदाज में बधाई दी है.

Advertisment

शाहरुख द्वारा 25 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो पर सचिन ने शनिवार को ट्वीट किया, "प्रिय बाजीगर, डोन्ट 'चक' दे हेलमेट. 'जब तक है जान' तब तक बाईक पर इसका इस्तेमाल करें. 27 साल पूरे होने पर बधाई! जल्द ही मुलाकात होगी मेरे दोस्त."

इस वीडियो में शाहरुख ने अपनी पहली 'दीवाना' के अपने एंट्री सीन को रीक्रिएट किया है.

शाहरुख ने कहा, "यह एक संयोग है कि एक मोटरसाइकिल कंपनी के मेरे दोस्तों ने 27 साल पहले 'दीवाना' में किए गए स्टंट्स को आजमाने के लिए मुझे दो मोटरसाइकिलें भेजी थीं. मैं ऐसा करने जा रहा हूं, लेकिन इस बार यह थोड़ा भिन्न है. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं हेलमेट पहनूं. बाइक चलाते वक्त हमेशा हेलमेट पहनें."

अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख ने निगेटिव रोल भी निभाए लेकिन आज लोग उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से जानते हैं. खबरों की मानें तो शाहरुख जल्द ही डान 3 को लेकर आने वाले हैं. फिल्म की बाकी दो सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था.

(इनपुट आईएएनएस से)

sachin tendular helmet shah rukh khan bike video Baazigar shahrukh khan
      
Advertisment