कमाल आर खान
अक्सर अपने विवादित बयानों और ट्विट्स की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले और खुद को सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने सचिन तेंदुलकर की डेब्यू फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का रिव्यू किया है।
हमेशा से बॉलीवुड सितारों को निशाना बनाने वाले कमाल राशिद खान ने लिखा, 'कई बार कुछ चीजों को पचा पाना मुश्किल लगता है। #SachinABillionDreams में सचिन के सभी पुराने विडियो शामिल किए गए हैैं। मतलब यह उनकी रियल डॉक्यूमेंट्री है, सॉरी मैं इसे सबकी तरह नहीं झेल सकता हूं।'
और पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': जानिये, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कामयाबी के पीछे छिपी कहानी
इसके साथ ​की फिल्म रिलीज होने से पहले केआरके ने सचिन की फिल्म पर अपनी पूरी भड़ास निकाली।
So #SachinABillionDreams is made by all old available videos of Sachin, means it's a real documentary of him. Sorry I can't Jhelo it at all.
— KRK (@kamaalrkhan) May 23, 2017
ऐसा नहीं है कि ये केआरके ने पहली बार किया हो, इससे पहले भी उन्होंने 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के लिए कहा था कि दक्षिण भारतीयों को पसंद आ सकती है, लेकिन ऐसी फिल्मों को हिंदी सिनेमा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अभी हाल ही में केआरके ने खुद को ट्विटर पर फॉलो करने वालों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था लेकिन वे सोशल मीडिया पर खुद ही ट्रोल हो गए थे।
और पढ़ें: निर्देशक मणिरत्नम की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
Source : News Nation Bureau