'सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स' में सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के दीवानों और सचिन तेंदुलकर के फैंस में उनके जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स' को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 'सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स' से जैसी उम्मीद थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही अच्छी ओपनिंग की है। शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 8.40 करोड़ की ओपनिंग दी है, जो अपने आप में ही शानदार है।
ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर 'सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स' के पहले दिन का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन शेयर किया है। शुक्रवार को फिल्म ने ​पहले दिन 8.40 करोड़ का बिजनेस किया है। हिंदी के साथ साथ यह फिल्म मराठी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में भी रिलीज होने वाली है।
और पढें: In Pics: सलमान खान इस अभिनेता की हॉट बेटी को बॉलीवुड में देने जा रहे हैं मौका
जेम्स अर्सकिन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म डॉक्यूमेंट्री ड्रामा है।
Considering it's a docu-drama, #SachinABillionDreams opens IMPRESSIVELY... Fri ₹ 8.40 cr. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2017
फिल्म में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड वीर ने उनके बचपन का किरदार निभाया है।
और पढें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' मूवी रिव्यू: क्या बॉक्स आॅफिस पर भी शतक लगाएंगे मास्टर ब्लास्टर!
बता दें फिल्म के कुछ में दृश्यों का नाट्य रूपांतरण किया गया है, लेकिन इसके बाद भी इसमें एक बेहतरीन फीचर फिल्म वाली अपील है और एक अच्छी फिल्म के गुण हैं।
वहीं फिल्म में कई ऐतिहासिक मैच की वीडियो भी दिखाई गई है, जिनसे पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us