/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/24/93-dfre.jpg)
सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर उन्हें फैंस से लेकर कई मशहूर हस्तियों से बधाइयां मिल रही है। अपनी मेहनत और लगन से ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट के भगवान' का तमगा कड़ी मेहनत करने के बाद मिला है।
बहरहाल, सचिन की आने वाली बायोपिक 'सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स' का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है। ऐसे में सचिन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है।
सचिन के जन्मदिन पर उनकी बायोपिक का गाना 'हिंद मेरी जिंद' रिलीज हो गया है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
On the Master Blaster's birthday today, here's the first song from #SachinABillionDreams... #HappyBirthdaySachinhttps://t.co/cj56Xvb3I9
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2017
इस गाने में सचिन के जीवन की झलक है। सचिन के क्रिकेट का सफर इस गाने में नजर आएगा। इस गाने को मशहूर ऑस्कर विजेता एआर रेहमान ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है।
इस बायोपिक में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे सवालों के जवाब मिलेंगे जो काफी फैंस के मन में है।
और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर भारत से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए खेले थे, जानिए क्या है पूरी कहानी
'सचिन -ए बिलियन ड्रीम्स' को तैयार करने में लगभग तीन साल का समय लगा। इस फिल्म को दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में 26 मई को रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म के निर्देशक लंदन के फ़िल्मकार जेम्स एर्स्किन है।
वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अपने नाम करने वाले सचिन ने विश्व कप क्रिकेट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, अर्धशतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है।
और पढ़ें: जानिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बारे में, क्या राय है उनके बारे में विदेशी खिलाड़ियों की
Source : News Nation Bureau