Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड होने की वजह से सबा को सहना पड़ता है ये सब, खुद किया खुलासा

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अपने एक इंटरव्यू के चलते खबरों में आ गईं हैं. उनके इंटरव्यू ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, उन्होंने कहा उनके रिश्ते की अफवाहों का उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी असर पड़ा था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3940 90950 905

Hrithik Roshan, Saba Azad( Photo Credit : Social Media)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अपने एक इंटरव्यू के चलते खबरों में आ गईं हैं. उनके इंटरव्यू ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, उन्होंने कहा उनके रिश्ते की अफवाहों का उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी असर पड़ा था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, 'जब लोग उनके निजी जीवन के बारे में बात करते हैं तो उन्हें काफी अजीब लगता है.' हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए उन्होंने कई सारे खुलासे किए है. सबा ने स्वीकार किया कि, 'शोबिज एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां किसी के निजी जीवन पर बहुत अधिक चर्चा की जाती है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : Athiya Shetty : शादी के बाद अथिया शेट्टी का एटीट्यूड देख लोगों ने किया ट्रोल, कहा - इग्नोर करो नीचे आ जाएंगी

ऋतिक रोशन और सबा आजाद रिलेशनशिप - 

यह पिछले साल फरवरी की बात है, जब ऋतिक और सबा के रिश्ते की अफवाहों का पता चला था. सबसे पहले उन्हें डिनर डेट पर एक साथ देखा गया. इसके बाद, सबा को अक्सर ऋतिक के पारिवारिक समारोहों में देखा गया. हालांकि, पिछले साल मई में जब दोनों फिल्म निर्माता करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में हाथ में हाथ डालकर चले तो यह साफ हो गया था कि वे एक कपल हैं. 

आपको बता दें कि सिंगर के तौर पर सबा की 2023 की शुरुआत बहुत अच्छी रही. उन्होंने सचिन-जिगर ( Sachin-Jigar)द्वारा बनाई एक आने वाली वेब सीरीज का ट्रैक गाया है. गाने को सभी ने पसंद किया. जहां म्यूजिक उन्हें ज्यादातर व्यस्त रखता है, वहीं सबा अपने अभिनय करियर पर भी ध्यान दे रही हैं. पिछले साल, वो 'रॉकेट बॉयज' में दिखाई दी थीं और इस साल उनके पास अभिनय के मोर्चे पर काफी कुछ प्रोजेक्ट हैं.

यह भी पढ़ें : AK62 : अजीत कुमार की फिल्म AK62 की शूटिंग इस वजह से नहीं हुई शुरू, फिल्म में अचानक हुए बदलाव

Source : News Nation Bureau

Saba Azad Sachin-Jigar saba bollywood Hrithik Roshan Bollywood News
      
Advertisment