प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी से सजी फिल्म साहो का नया गाना इन्नी सोनी को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग को प्रभास और श्रद्धा पर फिल्माया गया है. जिसमें दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री देखी जा सकती है.
Advertisment
'इन्नी सोनी' गाने को गुरु रंधावा ने तुलसी कुमार से साथ मिलकर गाया है. गाने को बर्फीली वादियों में शूट किया गया है. यूट्यूब पर तहलका मचा रहे इस सॉन्ग को अब तक 1 करोड़ 14 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म साहो इस साल 30 अगस्त को रिलीज हो रही है लेकिन अब फिल्म के साथ- साथ इसका गेम वर्जन भी लांच होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने इसका पोस्टर भी रिलीज किया है.
बता दें कि प्रभास की साहो में सिर्फ 8 मिनट के एक एक्शन सीन पर 70 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर Madhi के अनुसार ये एक्शन सीन इतिहास रचने वाला है. क्योंकि ये पहली बार है जब किसी फिल्म के एक एक्शन सीन को फिल्माने में इतने करोड़ रुपयों का खर्च आया है. इससे फिल्म का बजट और भी ज्यादा बढ़ गया है.