/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/11/saahoo-345-95.jpg)
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेडे फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि इसके रिलीज होते ही इसे एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साहो के ट्रेलर का क्रेज लोगों के बीच इस कदर बढ़ रहा है कि अब ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. पिछले काफी टाइम से फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था जो कि शनिवार को जा कर पूरा हुआ है. इस फिल्म में लोगों को प्रभास और श्रद्धा की लवस्टोरी के साथ-साथ एक्शन और स्ट्ंट भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Director Anurag kashyap के परिवार को मिल रही धमकियां, उठाया ये बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: Viral Video: जब करीना कपूर ने बेटे तैमूर से की वीडियो कॉल पर बात
वहीं फिल्म के साथ- साथ इसका गेम वर्जन भी लांच होने वाला है. बता दें कि प्रभास की साहो में सिर्फ 8 मिनट के एक एक्शन सीन पर 70 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर Madhi के अनुसार ये एक्शन सीन इतिहास रचने वाला है. क्योंकि ये पहली बार है जब किसी फिल्म के एक एक्शन सीन को फिल्माने में इतने करोड़ रुपयों का खर्च आया है. इससे फिल्म का बजट और भी ज्यादा बढ़ गया है. फिल्म साहो इस साल 30 अगस्त को रिलीज हो रही है.पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होन वाली थी, लेकिन बाद में इसकी डेट बदलकर 30 अगस्त कर दी गई.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us