/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/26/saaho-new-song-69.jpg)
साहो
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इस साल 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. सुजीत के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का बजट काफी लंबा चौड़ा है. अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक और रोमांटिक सॉन्ग Baby Won't You Tell Me को रिलीज कर दिया है.
फिल्म के इस गाने में प्रभास और श्रद्धा के बीच रोमांस को दिखाया गया है. इस गाने के लोकेशन काफी सुंदर हैं. गाने को अलीशा मेंडोसा (Alyssa Mendonsa) रवि मिश्रा और शंकर एहसान लॉय ने गाया है.
यह भी पढ़ें: मीका सिंह को मिल रही पाकिस्तान जाने की सजा, अब सलमान खान भी हुए खफा
रिलीज होते ही साहो का ये गाना Baby Won't You Tell Me ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. अब तक यूट्यूब पर इसे 2 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म साहो 30 अगस्त को तीन भाषाओं- हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी. जिसमें श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म श्रृंखला 'बाहुबली' के बाद से प्रभास ने कोई फिल्म नहीं की है. वह 'साहो' के साथ वापसी करने जा रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो