/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/23/saaho-song-69.jpg)
साहो
बाहुबली स्टार प्रभास इनदिनों अपनी फिल्म साहो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. 30 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे. अब जबकि फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है फिल्म साहो का एक रोमांटिक पोस्टर रिलीज किया गया है. इस नए पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा को एकदूसरे के करीब नजर आ रहे हैं.
बता दें कि प्रभास की साहो में सिर्फ 8 मिनट के एक एक्शन सीन पर 70 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर Madhi के अनुसार ये एक्शन सीन इतिहास रचने वाला है. क्योंकि ये पहली बार है जब किसी फिल्म के एक एक्शन सीन को फिल्माने में इतने करोड़ रुपयों का खर्च आया है. इससे फिल्म का बजट और भी ज्यादा बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है सनसनी, अदाएं देखकर हो जाएंगे घायल
Prabhas and Shraddha Kapoor... New poster of #Saaho... Costars Neil Nitin Mukesh... Directed by Sujeeth... 30 Aug 2019 release. #30thAugWithSaahopic.twitter.com/iVJao8eN1D
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2019
खबरों की मानें तो दुबई में शूट हुए इस एक्शन सीन में प्रभास 37 कारों और 5 ट्रकों की धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे. सुजीत के डायरेक्शन में बनी फिल्म साहो का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होगी. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे और महेश मंजरेकर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.
Source : News Nation Bureau