साहो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो- @actorprabhas Instagram)
Saaho Box Office Collection Day 6: तेलुगू अभिनेता प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'साहो' (Saaho) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म के निर्माताओं ने 'इंडियाज बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर' टैगलाइन के साथ एक नए पोस्टर को भी रिलीज किया है. सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) के अलावा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी लीड रोल में हैं. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (Saaho Box Office Collection) पर जलवा कायम कर दिया है. तरण आदर्श के अनुसार साहो ने छठवें दिन 6.90 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ने अब तक 109.28 करोड़ की कमाई की है.
यह भी पढ़ें- 'वॉर' का फर्स्ट सॉन्ग हुआ रिलीज, वाणी के साथ 'घुंघरू' पर नाचते दिखे ऋतिक रोशन
फिल्म साहो (हिंदी) ने पहले दिन 24.40 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 25.20 करोड़ कमाए, तीसरे दिन फिल्म ने 29.48 करोड़ की कमाई की, चौथे दिन फिल्म ने 14.20 करोड़ की कमाई की, पांचवें दिन फिल्म ने 9.10 करोड़ की कमाई की तो वहीं छठे दिन बुधवार को फिल्म ने 6.90 कमाए.
#Saaho Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr, Mon 14.20 cr, Tue 9.10 cr, Wed 6.90 cr. Total: ₹ 109.28 cr Nett BOC. #India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2019
प्रभास और श्रद्धा की फिल्म साहो को क्रिटिक्स को अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के दमदार एक्शन लोगों को काफी पसंद कर रहे हैं. भास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) साउथ की 3 ऐसी हिंदी डब्ड फिल्म है जिसने हिंदी मार्केट में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है.
यह भी पढ़ें- 'Dostana 2' में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी के साथ नजर आएगा ये एक्टर
फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपए का खर्च आया है. तो वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपनी लागत से ज्यादा की कमाई करेगी और कमाई के कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम करेगी. सुजीत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो